Rakhi Sawant gets a drastic makeover on christmas, Watch Video. The newly-wed Rakhi is known to much of the time giving her fans reports on everything and is imparting a lot of recordings to fans directly from her perspectives on Bigg Boss competitors to posting clever TikTok recordings. Rakhi Sawant now took to Instagram to flaunt her new hairstyle. Rakhi had long hair before and has now undergone an extraordinary change having slashed a decent piece of her hair for the festive season.
बॉलीवुड की ड्रामाक्वीन राखी सांवत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं..अभी तक अपनी शादी को लेकर स्वांग रचाने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके लोगों को चौंका दिया है..राखी ने क्रिसमस के अवसर पर अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है..उन्होंने हेयर कट कराकर अपना लुक बदला है..राखी सांवत ने अपने नए हेयरस्टाइल का राज इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए लोगों को बताया है..बता दे शेयर किए गए वीडियो में राखी अपने नए लुक के बारे में बता रही हैं और लोगों से पूछ रही हैं कि मेरा ये नया लुक कैसा लग रहा है..
#RakhiSawant #RakhiSawantviralvideo